27 साल पुराने वादे को पूरा करेंगे सनी देओल:वीडियो शेयर कर, की ‘बॉर्डर 2’ की अनाउंसमेंट, अक्टूबर में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग


1997 में रिलीज हुई सनी देओल स्टारर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल की अनाउंसमेंट हो गई है। खुद सनी ने फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।



वीडियो में सुनाई दी सिर्फ सनी देओल की आवाज

इस अनाउंसमेंट वीडियो में फिल्म से जुड़ा कोई विजुअल नहीं है, सिर्फ बैकग्राउंड में सनी देओल की आवाज सुनाई देती है।

वो कहते हैं, ‘27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो वापस आएगा.. उसी वादे को पूरा करने.. हिंदुस्तान की मिट्‌टी काे अपना सलाम कहने… आ रहा है.. फिर से…।’

इसके साथ ही बैकग्राउंड में फिल्म का गाना ‘संदेशे आते हैं..’ भी सुनाई देता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post